Current Affairs General Knowledge Question Answers Part 1

जीरो से ज्ञानी पे आप को करंट अफेयर्स से जुडी जानकारी क्वेश्चन एंड आंसर करंट गोरमेंट जॉब्स के बारे में बताया जाता है अतः आप से अनुरोध है की आप हमारी वेब साइट पे बने रहे जिसपे आप को बहुत कुछ सिखने को मिलता रहेगा और एग्जाम क्रैक करते रहिये

 

1. प्रतिवर्ष विश्व मधुमक्खी दिवस (World Bee Day) कब मनाया जाता है?





Answer= (c) 20 मई

 

2. नवंबर, 2022 से कौन-सा राज्य भारत में पहली बार सरकारी स्वामित्व वाला ओवर द टॉप (OTT) मंच ‘सीस्पेस’ शुरू करने जा रहा है?





Answer= (d) केरल (Kerala)

 

3. मई, 2022 में किस दक्षिण एशियाई देश ने अपने आप को दिवालिया घोषित कर दिया है?





Answer= (B) श्रीलंका (Sri Lanka)

 

4. 19 मई, 2022 को महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली पाँचवीं भारतीय महिला मुक्केबाज कौन बन गई है?





Answer= (D) निख़त ज़रीन (Nikhat Zareen)

 

5. मई, 2022 में किस देश ने 15वीं विश्व वानिकी कॉन्ग्रेस (World Forestry Congress) की मेजबानी की है?





Answer= (C) दक्षिण कोरिया (South Korea)

 

6. मई, 2022 में भारत के पहले निजी तौर पर निर्मित रॉकेट विक्रम-1 के तीसरे चरण का सफल परीक्षण किया गया। इसे क्या नाम दिया गया?





Answer= (A) कलाम-100 (Kalam-100)

 

7. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के पहले जनसंवाद कार्यक्रम ‘लोक मिलनी’ का शुभारंभ किया है?





Answer= (C) पंजाब (Punjab)
Explan:- जनता की शिकायतों का एक मंच पर समाधान निकालना।

 

8. सिरपूरकर जाँच कमीशन किससे संबंधित है?





Answer= (A) दिशा रेप एनकाउंटर केस

 

9. प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है?





Answer= (C) 22 मई (22 May)

 

10. वित्त वर्ष 2021-22 में भारत ने कितने अरब अमेरिकी डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) हासिल किया है?





Answer= (A) 83.57 अरब अमेरिकी डॉलर (83.57 billion US dollars)

 

11. ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री कौन चुने गए हैं?





Answer= (C) एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese)

 

12. किसने माउंट एवरेस्ट पर विश्व का सबसे ऊँचा मौसम स्टेशन स्थापित किया है?





Answer= (A) नेशनल ज्योग्राफिक सोसाइटी (National Geographic Society)
Explan:- यह सबसे ऊचा मौसम स्टेशन हैं इसका प्रयोग मौसम संबंधी घटनाओ को स्वचालित रूप से मापने में होगा माउंट एवरेस्ट पर इसकी ऊंचाई 8830 मीटर है

 

13. ‘साहेल क्षेत्रीय आतंकवाद रोधी बल’ (G5-Sahel या G5S) में कौन-सा एक देश शामिल नहीं है?





Answer= (D) दक्षिण अफ्रीका (South Africa)

 

14. नेचिफू सुरंग (Nechiphu Tunnel) किस राज्य में स्थित है?





Answer= (D) अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)

 

15. 21 मई, 2022 को कश्मीर विश्वविद्यालय (Kashmir University) की पहली महिला कुलपति कौन बनी हैं?





Answer= (A) नीलोफर खान (Nilofar Khan)

 

16. 21 मई, 2022 को कहाँ पर भारतीय खेल प्राधिकरण के 24वें राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र की आधारशिला रखी गई है?





Answer= (D) कूचबिहार, पश्चिम बंगाल (Cooch Behar, West Bengal)
Explan:- रेल राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश और खेल राज्य मंत्री श्री निसिथ प्रमाणिक ने उत्तर बंगाल के कूचबिहार में भारतीय खेल प्राधिकरण के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र की आधारशिला रखी

 

17. प्रतिवर्ष भारत में आतंकवाद विरोधी दिवस (Anti-Terrorism Day) कब मनाया जाता है?





Answer= (A) 21 मई (21 May)

 

18. विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक-2022 का आयोजन स्थल कौन-सा है?





Answer= (D) दावोस, स्विट्ज़रलैंड (Davos, Switzerland)

 

19. न्यू डवलपमेंट बैंक ने भारत में अपना क्षेत्रीय कार्यालय किस राज्य में खोलने की घोषणा की है?





Answer= (B) गुजरात (Gujarat)

 

20. मई, 2022 में किसे इंफोसिस (Infosys) कंपनी का सीईओ और एमडी फिर से नियुक्त किया गया है?





Answer= (A) सलिल पारेख (Salil Parekh)
Explan:- सीईओ और एमडी के रूप में 1 जुलाई, 2022 से प्रभावी पांच साल की अवधि के लिए 31 मार्च, 2027 तक, शेयरधारक के अनुमोदन के अधीन फिर से नियुक्त किया है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *