Current Affairs July 4 2022

करंट अफेयर्स पर क्वेश्चन अंसवेर की जानकारी के लिए वेबसाइट पे विजिट करते रहिये जहाँ पर आप को दुनियाऔर देश में हो रही घटनाओ पे आधारित सवाल और उनके जवाब मिलेंगे और जनरल नॉलेज एक ऐसा ज्ञान है जिसके बिना पढ़े बिना समजे किसी भी एग्जाम को क्रैक करना बहुत ही मुश्किल अतः हमारा प्रयाश रहेगा की कोई भी सामान्य ज्ञान की जानकारी आप से छूट न जाये

 

1. टेनिस के इतिहास में सभी चार ग्रैंड स्लैम में 80 मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने हैं?





Answer= (D) नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic)

 

2. किस राज्य सरकार ने राज्य के प्रत्येक परिवार को 'परिवार कार्ड' जारी करने की घोषणा की है?





Answer= (C) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

 

3. भारत का पहला आंशिक स्वामित्व वाला सौर ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में शुरू किया गया था?





Answer= (C) कर्नाटक (Karnataka)

 

4. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने भारती एयरटेल में अल्पांश हिस्सेदारी के किसके प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दी है?





Answer= (B) गूगल (Google)

 

5. NTPC ने किस राज्य में भारत की सबसे बड़ी तैरती सौर ऊर्जा परियोजना शुरू की है?





Answer= (A) तेलंगाना (Telangana)

 

6. स्टॉकहोम में प्रतिष्ठित डायमंड लीग मीट में अपना पहला पदक किसने जीता?





Answer= (D) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)

 

7. बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान (BRAP) रिपोर्ट 2020 के अनुसार, किस राज्य को 'टॉप अचीवर्स' की सूची में शामिल नहीं किया गया है?





Answer= (D) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

 

8. किस बीमा कंपनी ने एक नया स्वास्थ्य बीमा उत्पाद 'ग्लोबल हेल्थ केयर' लॉन्च किया है?





Answer= (C) बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस (Bajaj Allianz General Insurance)

 

9. अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस 2022 कब मनाया गया है?





Answer= (B) 02 जुलाई (02 July)

 

10. वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (FATF)' के नए अध्यक्ष कौन बने है ?





Answer= (D) टी राजा कुमार (T Raja Kumar)

 

11. CII गुणवत्ता रत्न पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया है ?





Answer= (A) अशोक सूता (Ashok Suta)

 

12. नाटो शिखर सम्मेलन 2022 का आयोजन कहाँ हुआ है ?





Answer= (C) मैड्रिड (स्पेन) (Madrid (Spain))

 

13. इजराइल' के 14वें प्रधान मंत्री कौन बने है?





Answer= (C) यैर लैपिड (Yer lapid)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *